मानसी श्रीवास्तव: सुरभि के एग्जिट से फैन्स दुखी हैं क्योंकि उनके करैक्टर को लोगों ने बहुत प्यार किया
टीवी शो इश्कबाज खत्म होने वाला ऐसे में हमने मानसी श्रीवास्तव से बात की जो शो में भव्या प्रताप राठोड़ का किरदार निभा रहीं हैं उन्हें फैन्स की तरफ से बहुत प्यार मिला. मानसी ने अब स्पॉटबॉय.कॉम से बातचीत की

मानसी श्रीवास्ताव
जो टीवी शो इश्कबाज में भव्या प्रताप राठोड़ का किरदार निभा रहीं हैं उन्हें फैन्स
की तरफ से बहुत प्यार मिला. अब जबकि शो में लीप होने वाला है तो स्पॉटबॉय.कॉम ने
एक्ट्रेस से दिलचस्प बातें की. मानसी ने कई सवालों के बेहतरीन जवाब दिए. ऐसी रही
हमारी मानसी से बातचीत.
इश्कबाज ख़त्म होने
वाला है. आपको कैसा लग रहा है?
ये शो अच्छा चला और
हमे इससे बहुत प्यार मिला. टीम के साथ शूट करना बढियां रहा और हम सब अच्छे
फ्रेंड्स बन गए हैं. अलविदा कहना बुरा लगता है लेकिन क्या करें, बदलाव ज़िन्दगी का
हिस्सा है और हमें इसे कबूल करना चाहिए ख़ुशी से.
क्या आप भावना का
किरदार निभाना मिस करेंगी?
मैं भावना का किरदार निभाना बहुत मिस करूंगी. फॅमिली ड्रामा में एक स्ट्रिक्ट ACP का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और रोमांचित एक साथ था.
आप को कब पता चला कि शो में लीप होने वाला है?
तीन हफ्ते पहले. लीप
का प्लान पहले से था और मेकर्स को उसे कब करना है वो निर्णय लेना था.
सुरभि के एग्जिट ने
बहुत बज किया और फैन्स बहुत दुखी हैं इससे.
जी हां बिलकुल, क्योंकि सुरभि यानी अनिका इश्कबाज की सबसे चहेती करैक्टर हैं. फैन्स को दुख होगा.
शो के बाद आप के
क्या प्लान्स हैं?
एक छोटा सा वेकेशन और शायद फिर दूसरा शो. कुछ प्रोडक्शन हाउस से बात चल रही है.
शादी का प्लान है?
नहीं.
आप जनरेशन लेप का हिस्सा
बनेंगी अगर स्क्रिप्ट की डिमांड रही तो?
नहीं. नहीं अगर मुझे
बुजुर्ग का किरदार निभाना हो तो. अगर पास्ट के सीन शूट करने हो तो मैं कर सकती
हूं.