Revealed!!! ...तो ये है कपिल शर्मा के नए शो का नाम
फैन्स की तरह खुद कपिल भी अपने इस नए शो को लेकर खूब उत्साहित है और यही वजह है जो वो अपने शो का नाम अपने चाहने वालों से छुपा नहीं सके

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए
तैयार हैं. कपिल का पिछला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जो सोनी टीवी पर प्रसारित किया
जाता था वो उनकी ख़राब तबियत और बुरे टीआरपी के चलते बंद कर दिया गया था. शो बंद
करते समय कपिल ने अपने फैन्स से वादा किया था कि वो कुछ समय बाद अपना नया शो लेकर
ज़रूर लौटेंगे. अपने वादे को पूरा करते हुए कपिल एक बार फिर अपनी कॉमेडी से लोगों
को हंसाने के लिए तैयार हैं.
कपिल का नया कॉमेडी शो जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होगा. इस शो का प्रोमो
वीडियो रिलीज़ हो चुका है जिसमें कपिल अपना ही मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं.
हालांकि इस प्रोमो में कपिल ने अपने नए शो के नाम और उसके फॉर्मेट के बारे में कोई
खुलासा नहीं किया है.
फैन्स की तरह खुद कपिल भी अपने इस नए शो को लेकर खूब उत्साहित है और यही
वजह है जो वो अपने शो का नाम अपने चाहने वालों से छुपा नहीं सके. फेसबुक लाइव चैट
के दौरान कपिल ने अपने शो के नए नाम की घोषणा भी कर दी. कपिल ने बताया कि शो का
नाम ‘फॅमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ होगा. कपिल ने ये भी साफ़ किया कि आगे वो लोग शो का
नाम बदल भी सकते हैं.
कपिल ने ये भी बताया कि उनके पिछले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में ऑडियंस के
बीच कुछ जूनियर आर्टिस्ट भी हुआ करते थे लेकिन नए शो में अलग-अलग शहरों से आकर लोग
हिस्सा ले सकेंगे साथ ही शो के फॉर्मेट में नए बदलाव भी किये जाएंगे.
चलिए उम्मीद करते हैं कपिल का नया शो फिर से लोगों को हंसाने में कामयाब
हो.