रेप केस में फंसे 'बेहद' एक्टर पीयूष सहदेव की पत्नी हुई पैसों के लिए मोहताज़, पति पर तीसरा केस करनी की तैयारी
पीयूष पर पहले ही कई केस दर्ज है. एक रेप केस और उनकी पत्नी द्वारा किए गए केस. पीयूष सहदेव की पत्नी अकांग्षा रावात अपने पति पीयूष पर एक और केस करने की तैयारी में है

टीवी सीरियल बेहद से घर-घर में फेमस हुए एक्टर पीयूष सहदेव पिछले
कुछ समय से सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. इसलिए नहीं क्योंकि उनका कोई शो आ रहा हो
बल्कि इसलिए क्योंकि उनपर फिर एक केस होने जा रहा है. पीयूष पर पहले ही कई केस
दर्ज है. एक रेप केस और उनकी पत्नी द्वारा किए गए केस. पीयूष सहदेव की पत्नी
अकांग्षा रावात अपने पति पीयूष पर एक और केस करने की तैयारी में है.
अकांग्षा ने मलाड पुलिस स्टेशन में पीयूष के खिलाफ उत्पीड़न और घरेलु हिंसा का केस दर्ज किया था. इसके बाद उन्होंने उनपर उनके पैसों का धोखा देने का केस किया और अब लगता है वो उनपर एक और केस कर सकती हैं. हमारी जानकारी के मुताबिक पीयूष और अकांग्षा जिस अपार्टमेंट में रहते थे उसका मकान मालिक ज़हर उगल रहा है. कई महीनो से घर का किराया नहीं दिया गया है. अकांग्षा को पीयूष ने बताया था कि रेंट समय पर दिया जा रहा है लेकिन अब उन्हें पता चला है कि पीयूष झूठ बोल रहे थे.

पीयूष और अकांग्षा
तो अब सवाल ये उठाता है कि आखिर परिवार के सारे पैसे कहां गए और किस पर
खर्च किए गए? हो सकता है अकांग्षा मकान मालिक की तरफ हो जाए क्योंकि पीयूष की वजह
से पैसे उनसे मांगे जा रहे हैं.

पीयूष और अकांग्षा
तो आखिर अकांग्षा ने पीयूष पर ‘उनके पैसों के धोके’ का केस
क्यों किया था? मामला ये है कि 2014 में घुटने की सर्जरी की वजह से पीयूष 2.5 साल
तक बिस्तर पर थे. इसके बाद कई बार उनका स्लिप डिस्क हुआ जिसके कारण उनका वजन खूब
बढ़ गया. इस दौरान उन्होंने अकांग्षा के पिता से लोन लिए और वादा किया कि लौटा देंगे
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पीयूष की वजह से अकांग्षा की सारी सेविंग भी ख़त्म हो गयी.