पंचबीट की प्रोम नाईट में पहुंचे प्रियांक शर्मा, हर्षिता गौर, अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी
स्कूल ड्रामा पंचबीट खूब चर्चा में बनी हुई है. इस हाई स्कूल ड्रामा को सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्लैमरस प्रोम नाईट का आयोजन किया गया था जिसमें शो की स्टारकास्ट के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई जानेमाने चेहरे भी पहुंचे

एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी स्कूल
ड्रामा पंचबीट खूब चर्चा में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी करण
जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से मिलती जुलती है. इस वेब शो का ट्रेलर कुछ दिन
पहले रिलीज़ हुआ था जिसे खूब पसंद किया गया. लोग बेसब्री से इसके रिलीज़ का इंतज़ार
कर रहे है. इस हाई स्कूल ड्रामा को सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्लैमरस प्रोम नाईट
का आयोजन किया गया था जिसमें शो की स्टारकास्ट के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई
जानेमाने चेहरे भी पहुंचे.
इस मौके पर आपारशक्ति खुराना, अंकिता
लोखंडे, अर्जुन बिजलानी, समीर सोनी, मियांग चैंग पहुंचे थे. इन सभी ने टीम की
परफॉरमेंस की खूब तारीफ भी की. इस पार्टी से हम आपके लिए दिलचस्प तस्वीरें लेकर
आये हैं जहां आप अपने फेवरेट एक्टर्स को टशन में देख सकते.
बता दें, पंचबीट 14 फरवरी से ALTबालाजी पर दिखाया जायेगा. हाल ही में इसकी स्क्रीनिंग रखी गयी थी जहां
प्रियांक शर्मा, बेनाफ्षा सूनावाला, दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद और चेतना पांडे एक
ही छत के निचे आये.