सपना चौधरी के गाने पर रुबीना और अभिनव ने किया बेहद ही मजेदार डांस
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ उनके दोस्तों ने किया गजब का डांस, इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

टेलीविज़न के चहेते एक्टर्स रुबीना दिलैक
और अभिनव शुक्ला ने हाल ही में शिमला में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के मौजूदगी
में शादी की. दोनों के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. ऐसे में
अब इनके शादी के बाद का डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये एक साथ हरियाणवी
डांसर सपना चौधरी के गाने पर जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
देखिए इनका ये खास डांस अंदाज.
हाल ही में हमने रुबीना और अभिनव के रिंग सेरेमनी की तस्वीरें भी आपको
दिखाई थी. जिसमें इनके करीबी फ्रेंड्स
जैसे कि टीना-हुसैन, सृष्टी रोड़े, शरद–कीर्ति और करण वी ग्रोवर, रुबीना और अभिनव के इस ख़ास दिन पर मौजूद थे.
इसके अलावा हमने आपको रुबीना के मेहंदी की तस्वीर दिखाई थी. दरअसल शादी से पहले रुबीना अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. जिसमे उनकी मेहंदी साफ-साफ दिखाई दे रही हैं. रुबीना और अभिनव की इस शादी से जुड़ी तमाम उपडेट हम आपको लगातार बताते आ रहे हैं. आज कुछ ही देर में बारात वुडविल्ले पैलेस शिमला में पहुंच जाएगी.