Dosti Khatam: Sreesanth Unfollows Dipika Kakar On Instagram For Disrespecting His Wife Bhuvneshwari
Shilpa Shinde’s Fans Apologised To Hina Khan For Not Letting Her Win Bigg Boss; Now Shilpa Gives It Back To Them
Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde Joining Congress?
Dipika Kakar Wins The Race Against Drashti Dhami, Pooja Gor, Deepika Singh; Bags STAR Plus’ Next
बिग बॉस विनर शिल्पा
शिंदे और अवाम की जान अर्शी खान के बीच की खिटपिट अब बढ़ती ही जा रही है. शो ख़त्म
हुए महीनेभर से ज्यादा गुज़र चुका है लेकिन दोनों अब भी एक-दूसरे को इतनी ही नफरत
करती हैं जितनी पहले किया करती है. पिछली कई दिनों से हम इन दोनों से जुड़ी खबर
आपको सबसे पहले बताते आए हैं. ये सब तब शुरू हुआ जब अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में
कहा कि शिल्पा ने उन्हें बताया है कि वो कभी शादी नहीं करेंगी.
अर्शी के इस बयान ने
शिल्पा को खूब नाराज़ किया और उन्होंने कहा, “अर्शी बहुत बड़ी झूठी है”. इसके बाद
अर्शी ने भी अपनी इस ‘मां’ पर पलटवार करते हुए कहा कि “उनके फैन्स उनके इस रूप के बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन
जो लोग उन्हें पर्सनली जानते हैं उन्हें पता है कि वो असल में कैसी है. इस बात में
कोई दो राय नहीं है कि वो बहुत ख़ास और प्यारी है लेकिन साथ ही साथ उन्हें ये भी
पता है कि कैसे विक्टिम (पीड़ित) बनना है. उन्हें लगता है कि मैं, उनके
प्रोड्यूसर्स, उनके को-एक्टर्स सभी झूठे हैं...वो अकेली ही सच्ची हैं”
अब अर्शी ने इतना सब
कह दिया तो भला शिल्पा कहां चुप रहने वालों में से हैं. SpotboyE से ख़ास बातचीत करते हुए शिल्पा ने भी अर्शी पर
हमला बोला और कहा, “हम सभी जानते हैं कि अर्शी क्या है. घर के अन्दर भी वो
पब्लिसिटी के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करती थी और अब भी वो वही कर रही है. भगवान के
लिए... बिग बॉस 11 ख़त्म हो चुका है. आखिरकार ये औरत क्यों इस सब से बाहर नहीं आ
रही है?”
अब ये सब देखने के
बाद तो यही लगता है कि शिल्पा और अर्शी के लिए बिग बॉस शो अब असल ज़िन्दगी में शुरू
हो चुका है.