Wedding Card: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला चले विराट-अनुष्का की राह पर
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ल बस ही कुछ ही दिन में हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. दोनों की शादी का कार्ड सामने आ गया है जो आपको विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के शादी की इनविटेशन की याद दिला देगा

रुबीना दिलैक और
अभिनव शुक्ल बस ही कुछ ही दिन में हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. टीवी के ये
हॉट कपल 21 जून को शिमला में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इनकी शादी की
तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है और अब सामने आया है इनकी शादी का कार्ड. जी हां
दोनों की शादी का कार्ड सामने आ गया है और ख़ास लोगों को भेजा गया है क्योंकि
रुबीना और अभिनव इसे एक प्राइवेट फंक्शन रखना चाहते हैं.
ये रहा दोनों के शादी का इनविटेशन कार्ड जो आपको विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के शादी की इनविटेशन की याद दिला देगा. उनकी तरह ही रुबीना और अभिनव ने भी वेडिंग कार्ड के साथ एक पौधा भेजा है.

कपल ने अपना शादी का
कार्ड गोल्ड और ऑफ वाइट में कार्ड को सिंपल रखा है. एक छोटे से ग्लास में पौधा
बेहद प्यारा लग रहा है. विराट और अनुष्का ने भी हलके रंग चुने थे और खूबसूरत पौधे
ने इनविटेशन को ख़ास बनाया था.

बता दें दोनों शिमला में अपने परिवार के करीबियों की मौजूदगी में शादी
करेंगे. जिसके बाद वो मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन करने की तैयारी में हैं. जिसकी
तैयारी पूरी की जा चुकी है कार्ड भी छप चुके है और मेहमानों को भेजे भी जा चुके
हैं. आपको बता दे कि ये फंक्शन 28 जून को जुहू तारा रोड पर मौजूद किशोर कुमार
बंगले में होगा. खबरों की माने तो ये पार्टी काफी शानदार होने वाली है.
शादी के बारे में रुबीना ने खास
स्पॉटबॉय से बात करते हुए कई डिटेल्स शेयर की थी. उन्होंने बताया कि शादी में कुछ
दिन ही बचे हैं. हमारी शादी के 2 से 3 फंक्शन होंगे जो हिमाचल, पंजाब और मुंबई में
होंगे. हम एक दूसरे से शादी करेंगे ये पता था लेकिन ये सब इतनी जल्दी होगा इसकी
उम्मीद नहीं थी.