ये है मोहब्बतें ने किये 1500 एपिसोड़ पूरे: दिव्यांका त्रिपाठी, करण पटेल और टीम ने की जमकर पार्टी
स्टार प्लस के इस शो ने हाल ही में अपने 1500 एपिसोड़ पूरे किये और इसी के चलते मेकर्स ने कल रात एक शानदार पार्टी रखी. सेलिब्रेशन जुहू के JW मैरीयट में रखी गयी थी जहां शो की पूरी कास्ट पहुंची और जम के धमाल मचाया.

टीवी शो ये है मोहब्बतें कई सालों से चल रहा है और ऑडियंस के बीच ये काफी
लोकप्रिय है. स्टार प्लस के इस शो ने हाल ही में अपने 1500 एपिसोड़ पूरे किये और
इसी के चलते मेकर्स ने कल रात एक शानदार पार्टी रखी. सेलिब्रेशन जुहू के JW मैरीयट
में रखी गयी थी जहां शो की पूरी कास्ट पहुंची और जम के धमाल मचाया.
पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी, अनीता हसनंदानी, करण पटेल, शिरीन मिर्ज़ा, अदिति
भाटिया, कृष्णा मुख़र्जी, ने भांगड़ा की धुन पर डांस किया साथ ही उसे इंस्टा स्टोरी
पर शेयर भी किया.
ये रही पार्टी से कुछ तस्वीरें और वीडियो
अदिति भाटिया और कृष्णा मुख़र्जी ने साथ में सेल्फी के लिए पोज किया.
पार्टी में एंट्री करते हुए अनीता हसनंदानी ने भांगड़ा किया.
राज सिंह अरोड़ा और कृष्णा मुख़र्जी ने तम्मा तम्मा पर डांस किया.
और सुनिए इशिता और रमन को अपने सफर के बारे में क्या कहना है.
एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और 1500 एपिसोड पूरे होने की जानकारी दी.