बदलने जा रहा है आपके फेवरेट शो ‘ये है मोहब्बतें’ का ऑनएयर टाइम
पिछले काफी समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहा दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल का शो ‘ये है मोहब्बतें’ का ऑनएयर टाइम बदलने जा रहा है. क्योंकि चैनल अब इस स्लॉट पर नया शो ला रहा है.

पिछले काफी समय से लोगों
के दिलों पर राज कर रहा दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल का शो ‘ये है मोहब्बतें’ का
ऑनएयर टाइम बदलने जा रहा है. क्योंकि चैनल अब इस स्लॉट पर नया शो ला रहा है. इस नए
शो का नाम है ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव.’ पिछले कुछ दिनों से इस नए शो का प्रोमो
भी ऑनएयर हो चुका है. दर्शक अब तक दिव्यंका और करण को इस शो को शाम 7.30 बजे अपने
टीवी सेट पर देखा करते थे लेकिन ये जगह अब ये नया शो लेने जा रहा हैं.
ऐसे में अब दिव्यंका
और करण के फैन को उन्हें देखने का इंतजार कुछ घंटे का और बढ़ जाएगा. क्योंकि अब शो ‘ये
है मोहब्बतें’ देर शाम 10.30 बजे टेलीकास्ट होगा.

पिछले महीने ये खबर
आयी थी कि ‘ये है मोहब्बतें’ बंद होने वाला है और जल्द ही ‘ये है चाहतें’ इसे रिप्लेस करेगा. लेकिन
हमने आपको बताया था कि ये खबर झूठ है और ये है मोहब्बतें बंद नहीं
होने जा रहा है. क्योंकि स्टार प्लस और प्रोड्यूसर एकता कपूर के कुछ और ही प्लान्स
हैं.

A Still From Mariam Khan Reporting Live
ऐसे में देखना होगा कि स्लॉट चेंज होने
से ‘ये है मोहब्बतें’ की टीआरपी पर क्या असर पड़ता है और मरियम खान- रिपोर्टिंग लाइव
को दर्शक कितना पसंद करते हैं.