हिट या फ्लॉप: नागिन 3, कौन बनेगा करोडपति 10, बिग बॉस 12, कसौटी जिंदगी की 2?
टीवी की दुनिया से हम पूरे हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड लेकर तैयार हैं... कुछ टीवी शो ने फिर से टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई तो कुछ इस लिस्ट से बाहर हो गए.

पिछले हफ्ते एकता कपूर का ड्रीम
प्रोजेक्ट कसौटी जिंदगी की 2 किस तरह से टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो पाया
था कि लेकिन ये हफ्ता उनके लिए और भी खराब रहा. शो की इस हफ्ते 16वें नंबर पर जगह
मिली है. ऐसे में मेकर्स ऑडियंस के टेस्ट के हिसाब से एलिमेंट लाने होंगे. बिग बॉस
12 के लिए ये हफ्ता भी कोई गुड न्यूज़ नहीं लेकर आ पाया और ये शो टॉप 10 में जगह
बनाने में कामयाब नहीं रहा है. इस हफ्ते शो की टीआरपी 20वें नंबर पर रही.
कसौटी जिंदगी की 2 भले ही कमाल ना दिखा
पा रहा हो लेकिन एकता कपूर का शो नागिन 3 अपनी बादशाहत रखने में इस हफ्ते भी कामयाब
रहा. शो इस हफ्ते भी पहले नंबर पर रहा. कुंडली भाग्य ने दूसरे पायदान पर जगह बनाई
है. तो वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोडपति के लिए हफ्ता काफी शानदार रहा.
पिछले हफ्ते नंबर 7 पर आने वाले इस शो ने इस हफ्ते नंबर 3 पर जगह बना ली है. जिसके
पीछे शो की पहली करोड़पति बिनीता जैन को माना जा रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुल्फी कुमार बाजेवाला ने 4 और 5 नंबर पर जगह बनाई है. स्टार भारत के नए शो राधा कृष्णा ने कमाल दिखाते हुए टॉप 10 में जगह बना ली है.