हिट या फ्लॉप: निमकी मुखिया, बेपनाह, कुमकुम भाग्य, तारक मेहता का उल्टा चश्मा?
टीवी की दुनिया से हम पूरे हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड लेकर तैयार हैं... कुछ टीवी शो ने फिर से टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई तो कुछ इस लिस्ट से बाहर हो गए.

जेनिफर विंगेट के शो
‘बेपनाह’ ने 17 मार्च से 23 मार्च वाले हफ्ते में इस लिस्ट में धमाकेदार एंट्री की
लेकिन उसके बाद वो इस लिस्ट से गायब हो गया. अब ये शो इस हफ्ते (अप्रैल 28 से मई
4) एक बार फिर से इस लिस्ट में आ चुका है. बेपनाह ने 10वें पोजीशन पर अपनी जगह
बनाई है.
भूमिका गुरंग,
अभिषेक शर्मा और इन्द्रनील सेन गुप्ता स्टारर निमकी मुखिया इस हफ्ते भी इस टॉप 10
लिस्ट में अपनी जगह नहीं बनाई. शो को 18 वां पोजीशन मिला है.

निमकी मुखिया
कुमकुम भाग्य की पोजीशन
इस लिस्ट में आगे पीछे होती रहती है. इस हफ्ते ये शो नंबर 2 पर है और इसका स्पिन
ऑफ़ शो कुंडली भाग्य हमेशा की तरह नंबर 1 पर.

कुमकुम भाग्य
जी टीवी के शो इश्क
सुभान अल्लाह नंबर 3 पर अपनी जगह बनाए रखी है.

इश्क सुभानअल्लाह
ये रिश्ता क्या कह
लाता है और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की भी अपनी जगह यानी नंबर 4 और नंबर 5 पर कायम
है.

शक्ति- अस्तित्व के एहसास की
कुल्फी कुमार
बाजेवाला नंबर 6 पर है जबकि दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का शो नंबर 7 पर है.

ये है मोहब्बतें
और आखिर में तारक
मेहता का उल्टा चश्मा जो नंबर 8 पोजीशन पर रहा. जहां किसी ज़माने में ये शो टॉप 5
में रहा करता था वहीं अब ये लिस्ट के बॉटम में रहता है.