हिट या फ्लॉप: कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता, कसौटी ज़िन्दगी के 2?
टीवी की दुनिया से हम पूरे हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड लेकर तैयार हैं... कुछ टीवी शो ने फिर से टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई तो कुछ इस लिस्ट से बाहर हो गए.

एकता कपूर का शो नागिन इस हफ्ते भी नंबर 1 की पोजीशन है. जहां एकता का ये शो
अपनी जगह पर कायम है वहीं उनका दूसरा शो कुमकुम भाग्य नंबर 3 पर अपनी जगह बनाने
में नाकामयाब रहा. इस हफ्ते शो नंबर 4 पर रहा. कसौटी ज़िन्दगी के 2 जिसके रिलीज़ के
दौरान खूब चर्चा हुई थी वो अब भी टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है.
दिलचस्प बात ये है कि टीवी शो इश्कबाज से सुरभि चंदना के बाहर होने के बाद भी
शो की रेटिंग में कोई उछाल नहीं आया. शो टॉप रेटिंग के मामले में काफी पीछे है.
सोशल मीडिया पर शो को लेकर हाल ही में खूब बवाल मचा था. शायद लोग टीवी शोज को या
तो एप पर देखते हैं या तो यूट्यूब पर.
ये हफ्ता शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और इंडियन आइडल के लिए काफी अच्छा रहा.
एक नंबर 8 से नंबर 5 पर पहुंचा तो दूसरा नंबर 9 से नंबर 6 पर पहुंच गया. कुल्फी
कुमार बाजेवाला और तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर 3 और नंबर 7 पर रहा.