हिट या फ्लॉप: नागिन 3, खतरों के खिलाड़ी 9, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की?
टीवी की दुनिया से हम पूरे हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड लेकर तैयार हैं... कुछ टीवी शो ने फिर से टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई तो कुछ इस लिस्ट से बाहर हो गए.

साल का तीसरा हफ्ता (जनवरी 12-18) एक
बार फिर काफी ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आया है. चलिए देखते हैं इस बार टीआरपी के लिस्ट
में कौन किस पर भारी पड़ा है. रोहित शेट्टी का शो एक बार फिर सबसे पड़ा है भारी. शो
के अंदर कंटेस्टेंट के स्टंट और डर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है जो इस
हफ्ते भी ये नंबर 1 पर है. ऐसे में एकता कपूर का शो नागिन 3 इस हफ्ते भी नंबर 2 पर रहा
है.
तो वहीं शो ये
रिश्ता क्या कहलाता है के लिए हफ्ता का अच्छा रहा. इस बार शो ने नंबर 7 से 5 पर
जगह बना ली हैं. इसके पीछे की वजह शो में आए नए ट्विस्ट के कारण हुआ है. शो में
नायरा में अपने बेबी को खो रही है जिसके कारण दर्शक भी शो से जुड़े हुए हैं.
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है
तो वहीं शो कुंडली भाग्य और तारक मेहता
का उल्टा चश्मा में गिरावट देखी गई है. कुंडली भाग्य जहां इस हफ्ते नंबर 6 पर रहा
वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते नंबर 7 पर रहा. जबकि पिछले 2 हफ्ते टॉप
10 में रहने के बाद रुबीना दिलैक और विवियन डिसेना का शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास
की इस बार रेस से बाहर हो गया है.
Image Source:- Latestgossipwu/jolygram/zardly/voot/instagram/gujjumoviestar00