मां बनी सौम्या टंडन ने अपनी प्रेगेंसी से लेकर दोबारा काम पर लौटने को लेकर किए कई खुलासे
भाभी जी घर है कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी हैं. ऐसे में सौम्या सहित पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. ऐसे में सौम्या ने स्पॉटबॉय से खास बात की और कई सारे अहम जानकारी दी.

ये सब कैसे शुरू हुआ? क्या आपने ये डिसिशन पूरी प्लानिंग के साथ किया था?
ये प्लान नहीं था. ये सरप्राइज जैसा था. शुरुआत में मेरी तबियत ठीक नहीं थी. ये न्यूज़ भी गलत तरीके से बाहर आई थी. मैं बहुत बीमार थी इसलिए नहीं चाहती थी कि इसपर कुछ बोलू. लेकिन अंत भला तो सब भला. वैसे प्लान नहीं था. कई लोगों ने मुझे कई बातें कही. लेकिन जब मैंने इस बारे सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी तो लोगों ने काफी सपोर्ट किया. इतना ही नहीं लोग अब भी कई सारे मैसेज भेज रहे हैं. मैं सोचती हूं कि ये मेरी सबसे बड़ी कामयाबी है. मैंने प्रेगेंसी के दौरान भी काम किया. लेकिन अब जब मैं अपने बच्चे को लेती हूं तो महसूस करती हूं कि ये मेरा अब तक बेस्ट वर्क है और सबसे अच्छी बात है कि ये मेरा होम प्रोडक्शन है.
क्या आपने उसका नाम सोच लिया है?
अभी नहीं, लेकिन मैं सोचती हूं कि सोशल मीडिया पर एक कांटेस्ट करना चाहिए. सेलेब्रिटीक के बच्चों के कारण बहुत सारे नाम अब कॉमन हो गए है. मैं नाम को लेकर काफी स्ट्रगल कर रही हूं और मेरे पति के पास बहुत क्रेजी सुझाव है. यह भी पढ़े: टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन बनी मां, बेटे को दिया जन्म
आप लड़की चाहती थी या लड़का?
मैं लड़की चाहती थी. मुझे लगता है लड़कियां स्पेशल होती हैं. उनके लिए बो ड्रेस खरीदना बेहद क्यूट है. लेकिन अब जब मैं अपने बेटे का फेस देखती हूं तो सारी बातें भूल जाती हूं. इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि बेबी स्वस्थ है. यह भी पढ़े: टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' से फेमस हुई एक्ट्रेस सौम्या टंडन है प्रेगेंट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बेबी आप जैसा दिखता है या आपके पति?
मेरे पति जैसा. मैं चाहती थी कि उसकी आंखे मेरी ग्रीन आंखों जैसी हो लेकिन ऐसा नहीं हैं. यह भी पढ़े: क्या सौम्या टंडन छोड़ रही है टीवी शो भाभीजी घर पर हैं?
दोबारा कमबबैक क्या प्लान है?
मेरे घर पर लोग मदद करने वाले लोग है. मैं दोबारा काम शुरू करने के बारे में सोच सकती हूं. शुक्र है मैंने ज्यादा वजन नहीं बढ़ाया क्योंकि मैं योगा करती थी. जिस दिन मैंने बेबी को जन्म दिया उस सुबह मैंने योग किया था. मैं कुल 12 किलो ही वजन बढाया था और डिलीवरी के बाद 7 किलो वजन तुरंत कम हो गया. अभी मेरे बच्चे को मेरी जरुरत है अभी मैं घर पर रहूंगी.
विक्की लालवानी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट