Bigg Boss 12: जसलीन मथारू के पिता को फोन करके लोग कह रहे हैं-'हमारी बेटी होती तो काट के फेंक देते'
जब से जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा से अपने रिश्ते की बात बिग बॉस में बताई है तभी से उनके माता-पिता काफी मुश्किलों में हैं. क्योंकि लोग उन्हें फोन करके तरह-तरह की बातें कह रहे हैं.

आप जरूर
अपनी बेटी के करीब होंगे. क्या हो रहा है?
खैर, मैं जरूर उसके करीब हूं लेकिन मुझे कुछ
भी पता नहीं था. मैंने ये सब बिग बॉस में देखा और मीडिया में पढ़ा हैं.
और?
कुछ नहीं.
जब वह बाहर आती है तो मैं उससे बात करूंगा.
अगर वह
आपको कहती कि वह वास्तव में अनुप से प्यार करती है तब?
मैं उनके
रिश्ते को स्वीकार नहीं करूंगा.
आपकी
पत्नी क्या कह रही है?
शायद ही
कुछ कह पाती हैं. वह बहुत शांत हो गई है.
क्या होगा
यदि जसलीन और अनुप वास्तव में प्यार में हैं?
मुझे नहीं
लगता कि ऐसा कुछ होगा.
अगर होगा, क्या आप उन्हें अपना समर्थन करेंगे? अनुप 65 वर्ष के हैं ...
नहीं, मैं नहीं करूंगा.
कहते हैं, सच्चे प्यार मेरे उम्र नहीं देखी
जाती...
ये सब
कहानियों में ठीक है, वास्तविक
जीवन में नहीं.
हम्म..
दुनिया बदल गई है...
दुनिया
नहीं बदली कुछ लोग बदल गए हैं.
क्या
जसलीन संगीत सीखने के लिए अनुप के घर जाती थी?
हां. वो काफी समय से उनकी शिष्य रही हैं और संगीत सीख रही है. उसने कॉलेज लेवल पर भी परफॉर्म किया है तो उसकी म्यूजिक को लेकर अच्छी समझ है.
बिग बॉस 12 में जसलीन का जाना कैसे हुआ?
अनुप को
कोई ऑफर नहीं मिला था. यह जसलीन को बिग बॉस 12 से फोन आया था. हम सोच रहे थे कौन से
नाम होंगे जो उसके साथ घर में जा सकते हैं. वो जसलीन थी जिसने कहा कि वो अनूप को
अपने साथ घर में लेकर जाएगी.
आपको कुछ
संदेह नहीं हुआ?
बिलकुल भी
नहीं. मुझे कहा गया कि वे 'गुरु
शिष्य' के रूप
में जा रहे हैं.
और आपने
सोचा होगा कि वहां अनुप एक अभिभावक की तरह होंगे...
जी, वही सोचकर मैंने बोला जाओ.
हमने कुछ
साल पहले एक फंक्शन में आपकी बेटी को अनुप के साथ हाथों में हाथ डाले चलते हुए
देखा था...
मुझे इस
बारे में पता नहीं है. मैं उससे बात करूंगा जब वो बिग बॉस के घर से बाहर आएगी तब.
(रुकते हुए)
बोलते
रहिए...
मुझे कई
पहचान वालों के फोन आ रहे हैं वो मुझसे कह रहे हैं 'हमारी बेटी होती तो काट के फेंक देते.
क्या वो
पागल हैं? आप मुझे
मुझे ये बता रहे हो कि वो आपसे सैराट/धड़क जैसा करने को कह रहे हैं (ऑनर किलिंग)
हां.
और?
और क्या, ज़ाहिर है, मैं मूर्ख नहीं हूं. ऐसे लोगों को समझ नहीं आता कि वो मुझे ऐसा करने को कह रहे हैं जो मुझे शर्मिंदा करे. मैं इस रिश्ते को कभी सहमती नहीं दूंगा. लेकिन फिर भी ये उसकी लाइफ हैं. ये उसका फैसला होगा कि उसे अपनी लाइफ में क्या करना हैं? उसकी बेवकूफी को मेरी इज्जत से क्यों तोला जा रहा हैं. कोई भी बेवकूफ काम करके मैं सिर्फ अपना सम्मान और गरिमा खो दूंगा.