एक्टर अमित टंडन की वाइफ रूबी को मिली दुबई से बाहर जाने की इजाजत, खत्म हुई कानूनी लड़ाई

कई महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद रूबी टंडन को रिहाई तो मिल गई थी लेकिन उन्हें दुबई से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली थी. लेकिन अब उन्हें इसकी परमिशन भी मिल चुकी है.

1691 Reads |  

एक्टर अमित टंडन की वाइफ रूबी को मिली दुबई से बाहर जाने की इजाजत, खत्म हुई कानूनी लड़ाई
कई महीने तक दुबई के राफा जेल में बंद रहने के बाद एक्टर अमित टंडन की पत्नी रूबी टंडन को मई 2018 में ही रिहा कर दिया गया था. लेकिन उन्हें दुबई से बाहर जाने की परमिशन नहीं मिल पाई थी. ऐसे में रूबी को वहां के होटल में फंस रहना पड़ रहा था. लेकिन रूबी पर चल रही ये कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और उन्हें दुबई के बाहर जाने की इजाजत भी मिल चुकी है. जिसके बाद रूबी सीधे अपनी मां के पास कनाडा चली गई हैं. 

रूबी के लिए ये पूरा वक्त काफी मुश्किल भरा बिता है. रूबी के इस मुश्किल भरे हालात में उनके पति अमित टंडन के स्तंभ की तरह उनके साथ खड़े रहे. पूरे केस के दौरान अमित कई बार दुबई के दौरे पर रहे और उनकी बचाव की हर मुमकिन कोशिश की. 
Ruby Ans Amit Tandon
अमित टंडन अपनी पत्नी रूबी के साथ 

आपको बता दे दुबई हेल्थ अथॉरिटी (DHA) ने रुबी पर सरकारी अधिकारियों को धमकाने और उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

बात करे रुबी की तो वो एक डर्मेटॉलजिस्ट हैं. जिनके क्लाइंट्स की लिस्ट में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें मोनी रॉय, संजीदा शेख, इकबाल खान, लकी मोरानी, रोहित वर्मा और विक्रम भट्ट जैसे स्टार्स शामिल हैं.

विक्की लालवानी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 

Image Source:Whosdatedwho,powerakademy
Advertisement