श्रीसंत के मुश्किल भरे पल में कैसे उनके साथ डटी रही पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी, देखिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए श्रीसंत ने कॉल गर्ल, कंडोम और मैच फिक्सिंग जैसे पुराने लगे आरोपों पर एक बार फिर बेबाकी के साथ जवाब दिया.

Harshvardhan Pathak

Fri Jan 11 2019, 21:42:39 3963 views

बिग बॉस 12 के फिनाले में पहले रनरअप रहने के बाद क्रिकेटर श्रीसंत अब एक बार धमाल मचाने आ रहे फिल्म कैबरेट से. ऐसे में स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए श्रीसंत ने अपने उपर लगे आरोपों पर भी बात की. साल 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था श्री के इस मुश्किल हालात में एक शख्स जो हमेशा उनके साथ खड़ा रहा वो है उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी. जब श्री पर फिक्सिंग का आरोप लग तब भुवनेश्वरी ने उनसे शादी कर की.


यही वजह है कि श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी की तारीफ़ किए बिना नहीं रहे. इसके साथ ही श्री ने अपने ससुराल वालों की भी तारीफ़ की जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. यह भी पढ़े: बिग बॉस 12 के बाद श्रीसंत अब फिल्म कैबरेट से दिखाएंगे अपना जलवा, देखिए उनका Exclusive इंटरव्यू



इस इंटरव्यू में पुरानी यादों को ताजा करते हुए दोनों ने बताया कि वो वक्त इनके लिए कितना मुश्किल भरा था और इन्होंने कैसे उस हालात का सामना किया. इसके साथ भुवनेश्वरी ने बताया कि वो कितना परेशान हो गई थी जब मीडिया में ये रिपोर्ट्स आई की श्रीसंत को कॉल गर्ल के साथ पकड़ा गया और उनके रूम में कंडोम का पैकेट मिला. यह भी पढ़े: Exclusive: श्रीसंत के आरोपों पर सुरभि राणा ने किया पलटवार, कहा- मुझे ना सिखाए


जिसके बाद भुवनेश्वरी के पिता ने उनसे शादी के फैसले पर दोबारा विचार करने पर भी सवाल किया. लेकिन तब भुवनेश्वरी ने अपने पिता की समझाया. आज इस प्यार की जीत हुई और दोनों अपने परिवार के साथ खुश हैं.


विक्की लालवानी की रिपोर्ट 

Image Source:- Celebzbio/instagram/sreesanthnair36

RELATED NEWS