बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में मनाया अपना बर्थडे
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज 36 वर्ष की हो गयी. जी हां प्रियंका का आज जन्मदिन है. ये हसीना जो दुनियाभर में मशहूर है वो लंदन में अपने बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ अपना जन्मदिन मना रहीं हैं
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज 36 वर्ष की हो गयी. जी हां प्रियंका का आज
जन्मदिन है. ये हसीना जो दुनियाभर में मशहूर है वो लंदन में अपने बॉयफ्रेंड निक
जोनास के साथ अपना जन्मदिन मना रहीं हैं. अपनी लेडीलव के इस ख़ास दिन को निक ने और
भी ख़ास बनाया. दोनों को चिलटर्न फायरहाउस, लंदन से निकलते हुए स्पॉट किया गया. दोनों
के एक साथ इस ख़ास दिन को एन्जॉय किया.
देखिये तस्वीरें
अपने बर्थडे डिनर डेट के लिए प्रियंका ने ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप और फ्लेर्ड
पोल्का डॉट पैंट्स पहना. प्रियंका इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रहीं थी. निक ने
ग्रे स्वेटशर्ट को ओलिव ग्रीन पैंट्स के साथ पहना.
बता दें कुछ दिन पहले खबर आई थी कि प्रियंका के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड निक जोनास पूरी तरह से जुट गए हैं. खबरों की माने तो निक उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज देनेवाले हैं. एक डेली में छपी रिपोर्ट के अनुसार, निक जोनास ने प्रियंका के स्पेशल दिन के लिए खास प्लान बनाया है. निक ने प्रियंका के लिए एक रोमांटिक ट्रिप प्लान किया है. उन्होंने इसके लिए बुकिंग भी करा ली है. वैसे निक ने ये सारा प्लान किस जगह किया है ये सीक्रेट बना हुआ हैं.
बात करें निक जोनास
और प्रियंका की शादी की तो एक इवेंट पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने मीडिया से बात की और बताया कि
उनकी बेटी और निक की शादी हो रही है या नहीं. जब पुछा गया कि प्रियंका और निक के
शादी की खबर सच है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए पुछा, “आप कितने सीरियस हो”? जिसपर पत्रकार
ने जवाब दिया, “हम तो हैं” और फिर मधु चोपड़ा ने कहा,
“आप सीरियस हो तो हम भी सीरियस हो जायेंगे”.