रीता भादुड़ी का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से करीबी और कलाकारों ने दी विदाई
आज सुबह एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस रीता भादुड़ी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गयी.
आज
सुबह एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस रीता भादुड़ी हमेशा
के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गयी. उनकी उम्र 67 कर्ष थी. वो इंडस्ट्री का एक
जानामाना नाम थी. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. रीता
भादुड़ी का अब अंतिमसंस्कार कर दिया गया है. कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें उनके
घर वाले और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें विदाई दी.
एक्टर्स
जैसे कि सतीश शाह, भूमिका गुरांग, जाया भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा और टिंकू तलसानिया
इस दुखद घडी में रीता के परिवार के साथ नज़र आये.

टिकू तलसानिया

सतीश शाह

जाया भट्टाचार्य

शिशिर शर्मा

भूमिका गुरांग
बता दें, रीता को कई फिल्मों में मां का रोल निभाते हुए देखा गया है. रीता भादुड़ी
फिलहाल टीवी शो निमकी मुखिया में इमरती देवी का किरदार निभा रहीं थी. एक्ट्रेस
लम्बे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहीं थी जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना
पड़ता था. और पिछले 10 दिनों से हस्पताल
में भर्ती थी.