फवाद खान ने बीवी सदफ का बेहद ही शानदार अंदाज में मनाया जन्मदिन, देखिए तस्वीरें और वीडियो
फवाद ने पत्नी सदफ का बर्थडे बेहद ही शानदार अंदाज में मनाया. फवाद ने अपने होम टाउन लाहौर में ही शानदार पार्टी जहां पाकिस्तानी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारें दस्तक देते दिखाई दिए.
फिल्म ‘ऐ दिल है
मुश्किल’ में अपना अभिनय दिखा चुके पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान इन दिनों बॉलीवुड
से दूर चल रहे हो. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े
रहते हैं. तो वहीं फैंस भी अपने इस स्टार पर प्यार बरसाते रहते हैं. ऐसे में अब
फवाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल फवाद ने अपनी पत्नी सदफ का
बर्थडे का सेलिब्रेट किया.
जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां
मिल रही हैं.
फवाद ने पत्नी सदफ का बर्थडे बेहद ही शानदार अंदाज में मनाया. फवाद ने अपने होम टाउन लाहौर में ही शानदार पार्टी जहां पाकिस्तानी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारें दस्तक देते दिखाई दिए. माहिरा खान, उर्वा होकेन और डिजाईनर फराज खान जैसे कई सितारें इस पार्टी में शिरकत करते नजर आए. आप भी देखिए पार्टी की ये खास तस्वीरें.
फवाद खान और सदफ ने
साल 2005 में शादी की थी जिसके बाद साल 2010 में दोनों ने पहले बच्चे का स्वागत
किया. फिलहाल फवाद इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मौला जट 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.