जान्हवी के लिए घुटनों के बल बैठ गए ईशान, जमकर किया जा रहा है फिल्म को प्रमोट
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर अपनी आनेवाली फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में जोर-शोर से बिजी है. जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है तभी से ये दोनों सोशल मीडिया से लेकर प्रमोशनल इवेंट तक पर फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर अपनी आनेवाली फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में
जोर-शोर से बिजी है. जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है तभी से ये दोनों सोशल
मीडिया से लेकर प्रमोशनल इवेंट तक पर फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़
रहे हैं. ऐसे में अब जान्हवी और ईशान का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें ईशान
जान्हवी के लिए घुटनों के बल बैठे दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल जान्हवी और ईशान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए लखनऊ पहुंचे. जहां एक माल में फिल्म धड़क के टाइटल ट्रैक पर ईशान और जान्हवी साथ डांस करते दिखाई दिए.
हाल ही में
फिल्म का झिंगाट सॉग भी रिलीज किया गया था. दरअसल साल 2016 में जब मराठी फिल्म
सैराट रिलीज हुई तो उसके साथ उसका गान झिंगाट भी काफी पॉपुलर हुआ था. यही वजह रही
जब प्रोड्यूसर करण जौहर इस सुपरहिट मराठी फिल्म की रिमेक बनाने गए तो उन्होंने
झिंगाट गाने को भी रिक्रियेट करवाया. जिसके बाद फिल्म धकड़ का ये झिंगाट सॉग रिलीज हुआ.
गाने को हू-ब-हू उसी अंदाज में फिल्माया गया है. जश्न के माहौल के बीच जाह्नवी और
ईशान के बीच इशारे हो रहते हैं और जान्हवी घर की बालकनी में नाच रही हैं, तो वहीं ईशान आंगन में ठुमके लगा रहे हैं.
इस गाने को
भी अजय-अतुल ने ही तैयार किया है जिन्होंने सैराट का म्यूजिक दिया था जबकि लिरिक्स
अमिताभ भट्टाचार्य की हैं. ये गाना ऑफबीट और कॉमर्शियल दोनों ही है. इस गाने में
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर कमाल के नजर आ रहे हैं और उन्होंने बेहतरीन डांस भी
किया है. जब कोरियोग्राफ किया फराह खान ने.
जान्हवी और
ईशान की ये फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म जान्हवी और ईशान दोनों के
लिए काफी अहम है. श्रीदेवी की बेटी से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.