40 लाख की धोखाधड़ी के आरोप पर पहली बार बोली एक्ट्रेस सुरवीन चावला

सुरवीन चावला उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह चावला पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए होशियारपुर के निवासी सतपाल गुप्ता ने केस दर्ज करवाया था.

1482 Reads |  

40 लाख की धोखाधड़ी के आरोप पर पहली बार बोली एक्ट्रेस सुरवीन चावला

पिछले महीने एक्ट्रेस सुरवीन चावला पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. दरअसल सुरवीन उनके पति अक्षय ठक्कर और उनके भाई मनविंदर सिंह चावला पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए होशियारपुर के निवासी सतपाल गुप्ता ने केस दर्ज करवाया था. सतपाल गुप्ता के मुताबिक उन्होंने स्वरा भास्कर फिल्म निल बटे सन्नाटा में 40 लाख रुपए इनवेस्ट किए थे और उन्हें 30 लाख प्रॉफिट की बता कही गई थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद सुरवीन उनके पति और भाई ने उनके पैसे नहीं लौटाए. फिल्म रिलीज होने के बाद सुरवीन चावला और उनके पति ने प्रोड्युसर से मिलने से भी इनकार कर दिया. जिसके बाद उसने पुलिस में केस दर्ज कराए.

ऐसे में अब जाकर सुरवीन ने पूरे मामले कुछ कहा है. स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए सुरवीन ने कहा- मामला अभी कोर्ट में है जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी. जब तक इस मामले पर फैसला नहीं आ जाता इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

आपको बता दे कि सुरवीन चावला ने कई हिट पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 'लकी दी अनलकी स्टोरी', 'सिंह वर्सेज कौर', 'धरती', 'साड्डी लव स्टोरी' जैसी पंजाबी फिल्में की हैं. इसके अलावा वह टीवी सीरियल्स और रियल्टी शोज  में भी काम कर चुकी हैं. बीते दिनों वह हेट स्टोरी-4 में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement