नामी पहलवान और एक्टर रहे दारा सिंह की कहानी को अब कॉमिक के जरिए पढ़ पाएंगे लोग
दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा अपने पिता के जीवन को कॉमिक जरिए दिखाने जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस कॉमिक श्रृंखला का लॉन्च मुंबई कॉमिक कॉन 2018 के मौके पर शनिवार को होगा
अभिनेता बिंदू दारा सिंह ने कहा कि कॉमिक बुक 'एपिक जर्नी ऑफ द ग्रेट दारा सिंह' उनके दिवंगत पहलवान व अभिनेता पिता को असल जीवन के सुपरहीरो के रूप में पेश करेगी. इस श्रृंखला का लॉन्च मुंबई कॉमिक कॉन 2018 के मौके पर शनिवार को होगा.
बिंदू ने एक बयान में कहा, "पुस्तक मेरे पिता दारा सिंह को असल जीवन के सुपरहीरो के रूप में पेश करेगी जो एक विश्व कुश्ती चैंपियन और हर किसी के लिए प्रेरणा थे."
उन्होंने कहा, "इस किताब का उद्देश्य दुनिया के सामने रुस्तम-ए-हिंद के छिपे हुए पहलुओं को पेश करना है, जिसमें लोगों को रेसलिंग रिंग के अंदर दारा सिंह की आक्रामक व बाहर की दुनिया में अनुशासन और विनम्र व्यवहार जैसी चीजें जानने का मौका मिलेगा."
आईएएनएस
Image Credit: Twitter/Vindu Dara Singh