अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नीरू रंधावा सीधे पहुंची अरमान के घर और फिर कर डाला ये काम
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को इतनी बुरी तरह से पिटा की उसे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ गया. लेकिन अस्पताल से निकलने के बाद नीरू ने किया ये काम
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को
इतनी बुरी तरह से पिटा की उसे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ गया. नीरू के सिर पर
गहरी चोट आई जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नीरू ने
अरमान के खिलाफ रविवार देर रात सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. तो
वहीं अरमान घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी
हुई है. ऐसे में अब नीरू भी अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. लेकिन क्या आपको
पता है कि अस्पताल से निकलने के बाद नीरू ने सबसे पहले कौन सा कम किया.
अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही नीरू सबसे पहले अरमान के घर पहुंची और अपना
सारा सामान लेकर उनके घर से निकल गई. फिलहाल वो अब एक होटल में रुकी हुई हैं. नीरू
जब उनके घर पहुंची तो अरमान की मां निषि कोहली ने तो ज्यादा बाद नहीं की. लेकिन
उनके पिता राजकुमार कोहली ने जरूर कुछ बातें की.

स्पॉटबॉय को पता चला है कि जब नीरू घर से बाहर जाने लगी तो अरमान के पिता काफी भावुक हो गए उन्होंने नीरू को गले से लगाया. घर से जुड़े नजदीकी सोर्स ने बताया कि अरमान के पिता ने उससे कहा कि काश ये सब होने से पहले उन्हें ये सारी बातें बताई गई होती तो बेहतर होता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे हालात को समझ सकता हूं. कही न कही उन्होंने उसके फैसले को सपोर्ट किया.
तो वहीं नीरू ने राजकुमार को कहा कि वो उनसे कुछ नहीं छुपाना चाहती थी लेकिन उस समय अस्पताल जाना उसकी प्राथमिकता थी. जिसके बाद वो घर से निकल गई और होटल में रुकी हैं.
अरमान के पिता के अलावा उस घर में कोई और भी ऐसा था
जो नीरू के जाने से काफी दुखी हुआ. वो था नीरू का कुत्ता थोर, फिलहाल नीरू के पास अपना
खुद का कोई घर नहीं है. ऐसे में वो फिलहाल थोर को अपने साथ कही लेकर जा नहीं सकती.