कसौटी ज़िन्दगी के 2 Spoiler Alert: दूसरी बार होगी अनुराग और प्रेरणा की शादी
आने वाले एपिसोड़ में देखने मिलेगा कि कोमोलिका छत से गिर जाती है और इल्जाम अनुराग पर लगता है. लेकिन इसके पहले आपको अनुराग और प्रेरणा की शादी देखने को मिलेगी
टीवी का नंबर वन शो कसौटी ज़िन्दगी के 2 फैन्स को अपने से बंधे हुए है. शो में
आये दिन नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं जिससे ऑडियंस की दिलचस्पी शो में बनी
रहती है. शो में लंबे समय से अनुराग और प्रेरणा में दूरियां आई हुई है लेकिन आने
वाले समय में फैन्स के लिए सरप्राइज है. ये सरप्राइज यकीनन उनके चेहरे पर
मुस्कराहट ला देगा. सभी जानते हैं कि कोमोलिका का भांडा फूट चुका है और वो जेल
पहुंच गयी है लेकिन ये विलन वापस लौट आई है और प्रेरणा को झटका लगा है.
आने वाले एपिसोड़ में देखने मिलेगा कि कोमोलिका छत से गिर जाती है और इल्जाम अनुराग पर लगता है. लेकिन इसके पहले आपको अनुराग और प्रेरणा की शादी देखने को मिलेगी. जी हां, ऑडियंस को शो से बांधे रखने के लिए मेकर्स ने नया ट्विस्ट प्लान किया है. जो लोग कपल को साथ देखना चाहते थे उनके लिए खुशखबर है. दोनों ने भले ही मंदिर में शादी की थी लेकिन अब परिवार वाले ग्रैंड सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Kasautii zindagii kay 2: हिना खान के सेट पर अंतिम दिन को पूरी टीम ने बनाया खास, देखिए तस्वीरें
अगर आप सोच रहे कि सब परफेक्ट होगा तो आप गलत हैं. यहां भी एक ट्विस्ट है.
हमने सुना है कि जब दोनों शादी कर रहे होंगे तभी पुलिस आएगी और अनुराग को कोमोलिका
के मर्डर के इल्जाम में अरेस्ट करेगी. जब अनुराग जेल चले जायेगा तब कंपनी की पूरी
जिम्मेदारी प्रेरणा के कंधो पर आ जाएगी और खूब नुक्सान होगा. इसके बाद शो में
मिस्टर बजाज की एंट्री होगी. वो प्रेरणा के सामने कुछ शर्त रखेगा.
निक्की सिंह की exclusive रिपोर्ट