'पिया पिया' गाने पर जेनिफर विंगेट और सुरवीन चावला का ये सालों पुराना वीडियो देख आपकी कई यादें ताजा हो जाएंगी
टीवी इंडस्ट्री में जेनिफ़र विंगेट और सुरवीन चावला की खूब फैन फॉलोविंग है. दोनों बेहद खूबसूरत और कमाल की एक्ट्रेस हैं. इन दोनों हसीनाओं के फैन्स के लिए एक सरप्राइज है
टीवी इंडस्ट्री में
जेनिफ़र विंगेट और सुरवीन चावला की खूब फैन फॉलोविंग है. दोनों बेहद खूबसूरत और
कमाल की एक्ट्रेस हैं. इन दोनों हसीनाओं के फैन्स के लिए एक सरप्राइज है. इन दोनों
का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
दोनों के एक क्लिप सामने
आया है जिसमें ये रानी मुख़र्जी और प्रीटी जिंटा की फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा के
गाने ‘पिया पिया ओ पिया पिया’ पर डांस कर रहीं हैं. ये वीडियो टीवी शो कसौटी ज़िन्दगी
के का है जो अचानक से वायरल हो रहा है और ये सच में बेहद क्यूट वीडियो है.
देखिए वीडियो:
आपकी मेमोरी को ताज़ा
करते हुए बताते हैं कि ये गाना इंट्रोडकशन सीन है स्नेहा (जेनिफ़र विंगेट) और कसक
(सुरवीन चावला) का जब शो के लीप लिया था.
कई यादें ताज़ा हो
गयी.. है ना?