अरमान पर बोले पिता राजकुमार कोहली, कहा- मुझसे मत पूछो
गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को बुरी तरह से पिटने के बाद से ही अरमान फरार चल रहे हैं. नीरू ने अरमान के खिलाफ रविवार देर रात सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. लेकिन अरमान का कोई पता नहीं है.
अभी
कुछ देर पहले ही हमने आपको बताया था कि सोफिया हयात ने अरमान कोहली पर कई आरोप
लगाए और बताया कि बिग बॉस के घर में अरमान उनसे फ़्लर्ट किया करते थे महिलाओं के
प्रति उनका नजरिया ठीक नहीं है. क्योंकि अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को इतनी
बुरी तरह से पिटा की उसे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ गया. नीरू के सिर पर गहरी चोट
आई जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. नीरू ने अरमान के
खिलाफ रविवार देर रात सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. लेकिन अरमान
तभी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस अब भी उनकी तलाश में जुटी हुई है.
ऐसे
में अब अरमान के पिता राजकुमार कोहली से हमने बात की और उनके बेटे के बारे में जानना चाहा तो
उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता अरमान कहा है? और मुझसे इस बारे में मत
पूछो.

राजकुमार कोहली
आपको
बता दे कि अरमान के खिलाफ सोफिया ने सोशल मीडिया पर भी हमला बोला था. उन्होंने एक
वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इस बार अरमान कोहली
को जेल में डालो”.

अरमान कोहली
सोफिया ने इस वीडियो में कहा है “नमस्ते, सलाम, मैं हूं सोफिया. हाल ही में मैंने अरमान कोहली को लेकर खबर सुनी. अपनी गर्लफ्रेंड को प्रताड़ित करने पर खबर देखी. उन्हें जेल में डाल देना चाहिए. क्योंकि इस बार उन्हें जेल में नहीं डाला तो भारत में बूढ़े और जवान आदमी सोचेंगे कि महिलाएं रिस्पेक्ट डिजर्व नहीं करतीं. महिलाओं को पीटना गलत है. इससे हमें उदाहरण पेश करना चाहिए तारकि यह दोबारा न हो. अरमान कोहली को जेल में डालना चाहिए, ताकि एक्जांपल सेट हो कि तुम महिलाओं को अब्यूज नहीं कर सकते हो.”