जोधा-अकबर के अभिनेता रवि भाटिया ने शफक नाज़ के साथ इंटीमेट सीन पर की बात, कहा पत्नी से ली इजाज़त
जोधा-अकबर, धर्म-वीर जैसे शो का हिस्सा रहे अभिनेता रवि भाटिया ने अपनी डेब्यू वेब सीरिज़ ‘हलाला’ में शफक नाज़ के साथ अपने इंटीमेट सीन को लेकर की बात, कहा पहले था नर्वस लेकिन बाद में की अपनी वाइफ से ली सलाह, पढ़े पूरी खबर
सीरियल जोधा-अकबर, धर्म-वीर और दो दिल बंधे एक डोरी से कई सीरियल में अपने
अभिनय का प्रदर्शन दिखाने वाले अभिनेता रवि भाटिया ने कुछ समय पहले ही वेब की
दुनिया में कदम रखा है. इस अभिनेता की वेबसीरिज़ का नाम ‘हलाला’ है. इस सीरिज़ में
उनके अपोज़िट टीवी अभिनेत्री शफक नाज़ है. अपने डेब्यू वेबसीरिज़ में ही इस अभिनेता
ने जमकर अपनी सह-कलाकार के साथ इंटीमेट सीन्स दिए. रवि ने बताया कि इन सीन्स को
शूट करना उनके लिए कितना मुश्किल था.
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “किसी भी अभिनेता के लिए इस तरह के सीन्स देना
बिलकुल भी आसान नही होता, खासकर तब जब वह पहली बार शूट कर रहा हो. मैं बहुत ही
ज़्यादा नर्वस था, इसलिए मैंने शफक से पूछा कि हम यह सीन कैसे करेंगे? मेरी ही तरह
शफक भी इस सीन को शूट करने से पहले थोड़ी सी असहज थी. हमें प्रोडक्शन टीम और वेब
सीरिज़ के निर्देशक दीपक पांडे ने कम्फ़र्टेबल फील करवाया. इन सभी इंटीमेट सीन्स को
शूट करने के बाद जो रिजल्ट आया वह बहुत ही खुबसूरत था. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे
कुछ अलग करने का मौका मिला.”
निक्की सिंह का EXCLUSIVE इंटरव्यू