पूर्व पति सचिन श्रॉफ के बयानों से अब भी दुखी हैं जूही परमार

सचिन श्रॉफ और जूही परमार ने एक-दूसरे जून महीने के आखिरी में तलाक ले लिया. लेकिन इस तलाक के बाद सचिन ने अपने एक इंटरव्यू में जूही पर कई आरोप लगाए थे. जिससे जूही काफी दुखी हो गई थी.

15598 Reads |  

पूर्व पति सचिन श्रॉफ के बयानों से अब भी दुखी हैं जूही परमार

सचिन श्रॉफ और जूही परमार ने एक-दूसरे जून महीने के आखिरी में तलाक ले लिया. लेकिन इस तलाक के बाद सचिन ने अपने एक इंटरव्यू में जूही पर कई आरोप लगाए. जिसके बाद जूही ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट डाल कर सबसे सामने अपना मजबूत पक्ष रखा. जूही ने अपने पोस्ट में लिखा ‘पहले एक मां, फिर एक्स वाइफ, पिछले 2 दशकों से एक एक्ट्रेस, एक बेटी, एक बहन, मैं हूं जूही परमार और ये हैं मेरी सच्चाई. जिसके बाद जूही ने कई बातें लिखी.

हालांकि सचिन के इस बर्ताव से जूही अब भी दुखी है. जूही का ये गम उनकी व्हाट्सएप्प DP बयान कर रहा हैं. सचिन के लगाए आरोपों को जूही भुला नहीं पा रहीं. जूही की ये DP काफी हद तक उनके इस इन्स्टा पोस्ट से मिलती हैं. ये देखिए.

A

आपको बता दे कि 15 फरवरी 2009 में जब जूही और सचिन ने शादी की तो किसी ने नहीं सोचा था कभी ऐसा भी दिन आएगा जब इस तरह ये जोड़ा अपने राहें अलग कर लेगा. दोनों की एक 4 साल की बेटी भी है जो जूही के साथ ही रहेगी और सचिन उससे समय-समय पर जाकर मिल सकेंगे. आपको बता दे कि जूही और सचिन पिछले 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. 

हाल ही में टीवी शो जज्बात में पहुंची जूही ने अपने और सचिन के रिश्ते पर भी खुलकर बात की. लेकिन सचिन के इंटरव्यू में माहौल पूरा बदल दिया. बात अगर जूही के व्हाट्सएप्प DP की करे तो उसे सचिन ने भी जरूर देखा होगा. जिसे समझने में उन्हें परेशानी नहीं हुई होगी की ये उनके लिए ही है. 

Advertisement
Advertisement
  • Trending