'कहीं तो होगा' एक्ट्रेस पंछी बोरा फिर से बनने वाली हैं मां

सोशल मीडिया के ट्रेडिशन को देखते हुए पंछी ने भी इसे फॉलो किया है. एक्ट्रेस ने खुद ही इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लौंट करते हुए नजर आ रहीं हैं

4128 Reads |  

'कहीं तो होगा' एक्ट्रेस पंछी बोरा फिर से बनने वाली हैं मां

टीवी एक्ट्रेस पंछी बोरा जिन्हें हमें आखिरी बार &टीवी के शो गंगा में देखा था वो फिर से मां बनने वाली हैं. पंछी ने पिछले साल ही 27 फरवरी को अपनी पहली बेबी गर्ल को जन्म दिया था और अब एक साल के अंदर ही एक्ट्रेस फिर से मां बनने के लिए तैयार है. एक्ट्रेस ने पहले बताया था पहले बच्चे के जन्म के दौरान उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्हें 48 घंटे तक लेबर में रहना पड़ा था.

सोशल मीडिया के ट्रेडिशन को देखते हुए पंछी ने भी इसे फॉलो किया है. एक्ट्रेस ने खुद ही इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लौंट करते हुए नजर आ रहीं हैं. उनके पति उनके बगल में खड़े हैं.

बता दें, पंछी पॉपुलर टीवी शो जैसे कि कितनी मस्त है ज़िन्दगी, कहीं तो होगा, कयामत और CID का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें हाल ही में बरुन सोबती स्टारर फिल्म 22 यार्ड्स में भी देखा गया था. लेकिन पहली डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस ने काम से छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड किया.

पंछी ने पति जय पतंगिया से 17 जनवरी 2017 को शादी की. जय शोबिज इंडस्ट्री से नहीं हैं. और ये शादी अर्रंगे की गयी थी. शादी के एक साल बाद ये कप माता-पिता बन गया. दोनों ने अपनी लाड़ली का नाम रियाना रखा.


Image source: Instagram/ Panchi Bora

Advertisement
Advertisement
  • Trending