अनिल कपूर ने किया खुलासा, इस वजह से श्रीदेवी के अपोजिट फिल्म ‘चांदनी’ करने से किया था मना
शायद ये बात बहुत लोग नहीं जानते होंगे कि फिल्म 'चांदनी' के लिए ऋषि कपूर नहीं बल्कि अनिल कपूर थे पहली चॉइस, लेकिन इस वजह से उन्होंने रिजेक्ट की थी फिल्म
यशराज बैनर की फिल्मों में काम करना हमेशा से बड़ी बात रही है. फिर चाहे ये
पुराना दौर हो या नया. यश राज फिल्म्स ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है
जिसमें एक फिल्म चांदनी भी है. इस फिल्म में श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना
मुख्य भूमिका में नज़र आये थे. कुछ समय पहले खबर आई थी अनिल कपूर को यश चोपड़ा को ना
कहा था जब उन्होंने उन्हें श्रीदेवी के अपोजिर ऋषि कपूर वाला रोल ऑफर किया था.
लेकिन क्यों मना किया था इसकी वजह अब तक किसी को नहीं पता था.
हाल ही में फन्ने खान के इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने आखिरकार खुलासा किया
कि उन्होंने ऋषि कपूर वाले रोल के लिए ना क्यों कहा था. एक जानेमाने अख़बार से बात
करते हुए अनिल कपूर ने खुलासा किया, “मैंने चांदनी करने से मना कर दिया था क्योंकि
मैं एक व्हीलचेयर पर नहीं बैठना चाहता था”. उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी फिल्म के
दौरान व्हीलचेयर पर बैठने के बारे में सोच नहीं सकता था. मैं बल्कि पहला व्यक्ति
था जिसने यशजी को कॉल करके कहा कि पिक्चर हिट है. उन्हें यकीन नहीं हुआ. मैंने उनके
साथ दो फिल्में (मशाल, विजय) की है और दोनों नहीं चली थी”.

अनिल कपूर से जब मिस्टर इंडिया के सिक्वल के बारे में पुछा गया तो उन्होंने
कहा, “ये मुश्किल फिल्म है बनाने के लिए. बिलकुल हमने इस बारे में बात की है. लेकिन
हम जिस तरह के लोग है, इसे बहुत ही स्पेशल होना चाहिए. तो इसे जब भी होना है ये
होगा. मैं और बोनी बहुत पोजिटिव लोग हैं”.