जानिए कब और कहां होने जा रही हैं सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी
पिछले कई दिनों से सोनम कपूर और आनंद आहूजा के शादी की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन अब इनकी शादी की तारीख फाइनल हो गई है और दोनों जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे.
पिछले कई दिनों से सोनम कपूर और आनंद आहूजा के शादी
की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन अब इनकी शादी की तारीख फाइनल हो गई है और दोनों
जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. सोनम और आनंद मई के दूसरे हफ्ते में
शादी रचाने जा रहे हैं. लेकिन अनुष्का और विराट की तरह सोनम और आनंद देश में नहीं
बल्कि विदेश में शादी करेंगे.
दरअसल दोनों ने अपनी शादी के लिए स्विट्जरलैंड को
चुना है. 9 से लेकर 12 मई के बीच होगी. इसके लिए दोनों ही परिवार की तरफ से शादी
की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

दरअसल पहले ये खबर आयी थी कि सोनम और आनंद की शादी उदयपुर या जोधपुर में पूरे आन बान शान के साथ होगी. लेकिन अब शादी का ये वेन्यू बदल गया है. ये दोनों ही स्विट्जरलैंड में शादी करना चाहते हैं.

खबर तो ये भी है
कि स्विट्जरलैंड की सरकार भी इस बड़े समारोह को लेकर उत्सुक है.

सो ऐसे में मई के पहले हफ्ते में परिवार के लोग स्विट्जरलैंड
के लिए रवाना हो जाएंगे. फिलहाल सोनम और आनंद अपना हनीमून वेन्यू फाइनल करने में
बिजी हैं.