30 साल की हुई अनुष्का शर्मा, बतौर मिसेज विराट कोहली मनाया अपना पहला जन्मदिन
अनुष्का ने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से दिसंबर 11 2017 को शादी की थी और बतौर मिसेज विराट कोहली उनका ये पहला जन्मदिन है जो उन्होंने अपने पति के साथ मनाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस
अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. ये हसीना आज 30 साल की हो चुकी है. अनुष्का ने
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से दिसंबर 11 2017 को शादी की थी और
बतौर मिसेज विराट कोहली उनका ये पहला जन्मदिन है जो उन्होंने अपने पति के साथ
मनाया.
अनुष्का को बेहद प्यार करने वाले विराट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन विश किया और लिखा, “जन्मदिन मुबारक मेरा प्यार. सबसे पोजिटिव और सच्ची इंसान जिसे मैं जानता हूं. लव यू”.
बता दें, अनुष्का
शर्मा और विराट कोहली का प्यार किसी परियों की कहानी से कम नहीं हिया. दोनों एक
कमर्शियल को शूट करने के लिए 2013 में मिले और एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों को
कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किया गया. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को
पब्लिकली कबूला नहीं लेकिन इनके बीच का प्यार छुपाए नहीं छुप रहा था.
बीच में दोनों के ब्रेक अप की खबरें भी आई लेकिन वो अफवाह ही निकली. दोनों ने आखिरकार पिछले साल 11 दिसंबर को शादी करली और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
सोशल मीडिया पर दोनों
अक्सर एक दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए नज़र आते हैं.
हमारी तरफ से
अनुष्का को जन्मदिन की बधाई.