ऋतिक रोशन ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीर तो टाइगर श्रॉफ ने किया ऐसा ट्वीट
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों ही बॉलीवुड के बड़े डांसर हैं. ऐसे में जब ऋतिक ने अपने बचपन की तस्वीर की तो टाइगर श्रॉफ ने भी ट्वीट करके खोला ये राज.
बॉलीवुड में बेहद ही कम स्टार्स है जो डांस के मामले में अभिनेता ऋतिक रोशन को टक्कर दे सके. ऋतिक अपने अभिनय के साथ-साथ शानदार डांस के लिए भी जाने जाते हैं. ऋतिक बचपन से ही डांस के बड़े शौक़ीन रहे हैं और उन्हें डांस करना बेहद भाता रहा हैं. ऐसे में अब ऋतिक ने अपने बचपन की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो दुनिया के मशहूर डांस माइकल जैक्सन की तरह डांस करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.
ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर की हैं इसमें ऋतिक के साथ उनके मॉम डैड राकेश और पिंकी रोशन को भी देखा जा सकता है. खास बात यह है कि, यह तस्वीर उस समय की है जब ऋतिक महज आठ साल के थे. ऋतिक ने सबके सामने माइकल जैक्सन के अंदाज में डांस परफॉर्म किया. ऋतिक इसको शेयर करते हुए लिखते हैं कि, 1982 की बात है जब मैं आठ साल का था. उस दिन के लिए डांस करते हुए मैं मेरे पापा मम्मी के लिए माइकल जैक्सन था.
1982. MJ’s Thriller has just released. That’s an inspired 8 year old me doing nonsense but to mom n dad I was Jackson that night . pic.twitter.com/aH7utztjST
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 29, 2018
ऋतिक के इस ट्वीट को देखते ही अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भी एक ट्वीट करके बताया कि 9 साल की उम्र जब उन्होंने ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार देखी तभी से वो उनकी तरह डांस करने की कोशिश कर रहे हैं.
Year 2000. Kaho na pyaar hai released and an inspired 9 year old me doing nonsense in his school talent show. 18 yrs later still inspired and still trying to make sense out of your crazy skill! @iHrithik https://t.co/IZ2EY2ABkg
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 29, 2018
टाइगर के इस ट्वीट पर ऋतिक ने जवाब दिया ‘शुक्रिया टाइगर, जल्द ही डांस फ्लोर पर मिलते हैं.’
Haha thanks Tiger. See u soon on the dance floor ! https://t.co/eBSRvemiGa
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 29, 2018
ऋतिक इन दिनों अपनी अगली फिल्म फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म की कहानी बिहार
के आनंद कुमार पर आधारित है. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.