करीना कपूर, तैमुर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने मनाया इनाया का हाफ बर्थडे
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लाड़ली बेटी इनाया नौमी खेमू 29 मार्च 2018 को 6 महीने की हो गयी. इस ख़ास मौके पर इनाया के सेलेब्रिटी माता-पिता ने एक छोटी से पार्टी रखी थी.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लाड़ली बेटी इनाया नौमी खेमू 29 मार्च 2018 को 6 महीने की हो गयी. इस ख़ास मौके पर इनाया के सेलेब्रिटी माता-पिता
ने एक छोटी से पार्टी रखी थी.
सोहा ने बर्थडे पार्टी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “ये भले ही तुम्हारा पूरा जन्मदिन ना हो लेकिन तुम्हारे साथ मनाने की कोई भी वजह अच्छी है”.
तस्वीर में हम देख सकते हैं कि सोहा केक की तरफ देख रही हैं जबकि कुणाल, इनाया को पकडे हुए हैं. इनाया ने सफ़ेद फ्रॉक पहना हुआ है और केक काट रही हैं.
पार्टी में कजिन तैमुर भी
अपनी मां के साथ पहुंचे हुए थे.

करीना कपूर और तैमुर
बता दें, कुणाल और सोहा की
बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ. इनाया कजिन तैमुर अली खान से 9 महीने छोटी हैं और अक्सर अपने इस
बेबी भाई के साथ वक़्त बिताते हुए देखि जाती हैं. इनाया और कजिन देखने में एक जैसे
लगते हैं. दोनों को मीडिया अपने कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोडती. दोनों
अपनी से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

कुनाल खेमू, सोहा अली खान, इनाया, करीना कपूर, सैफ, तैमुर, अमृता अरोड़ा
हमारी तरफ से इनाया को आधे
जन्मदिन की बधाई.