झकास या बकवास: दिशा पटानी, उर्वशी रौतेला, कंगना रनौत, कृति सेनन या करिश्मा कपूर?
ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में कल्कि के लिए दिशा पटानी शोस्टॉपर बनी. उर्वशी
रौतेला को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कृति सेनन को अपने माता-पिता और बहन
नुपुर के साथ BKC में पिछली रात क्लिक किया गया. कृति का परिवार कैमरों के सामने
बहुत कम्फ़र्टेबल नज़र आया. आदित्य बिरला वर्ल्ड अकादमी में करिश्मा कपूर को देखा
गया. वो वहां छात्रों से मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने पहुंची थी. आखिर में,
कंगना रनौत को एअरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए देखा गया. तो देखते हैं इनमें
से किसका लुक रहा झकास और किसका रहा बकवास.
दिशा पटानी- झकास: इस सेक्सी लहंगा चोली में दिशा बेहद हॉट लग रहीं हैं.

दिशा पटानी
उर्वशी रौतेला- बकवास: कलरफुल और प्रिंटेड ऑउटफिट अच्छे लगते हैं लेकिन एक
हद्द तक.

उर्वशी रौतेला
कंगना रनौत- झकास: ट्रावेल में स्टाइलिश लगना कोई कंगना रनौत से सीखे.

कंगना रनौत
कृति सेनन- झकास: डिनर के लिए कृति एक क्रॉप टॉप और फ्लेर्ड डेनिम में नज़र आई.
वो बेहद प्यारी लग रहीं थी.

कृति सेनन
करिश्मा कपूर- झकास: फॉर्मल इवेंट के लिए करिश्मा का चेक ड्रेस परफेक्ट है.

करिश्मा कपूर