Shocking! सिंगर अंकित तिवारी के पिता पर विनोद कांबली की पत्नी के लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, केस दर्ज
मुंबई के इनऑर्बिट मॉल, मलाड में कल हंगामा मच गया जब पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया ने 59 वर्ष व्यक्ति पर क्रिकेटर की पत्नी को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया.
मुंबई के इनऑर्बिट मॉल, मलाड में कल
हंगामा मच गया जब पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया ने 59 वर्ष
व्यक्ति पर क्रिकेटर की पत्नी को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया. इस शख्स पर
आरोप लगा है वो कोई और नहीं बल्कि जानेमाने सिंगर अंकित तिवारी के पिता आरके
तिवारी हैं जो उस समय अपने बेटे अंकुर तिवारी के साथ थे.
मुंबई मिरर की
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को जब कांबली अपने परिवार के साथ मलाड
स्थित इनऑर्बिट मॉल के गेम जोन में थे,
तभी उनकी पत्नी ने किसी शख्स को उन्हें गलत तरीके से छूते हुए पकड़ लिया.
बाद में उस शख्स के साथ दो आदमी आए और उनकी पत्नी पर हमला करने की कोशिश की.
कांबली ने जब उनसे पीछे हटने को कहा तो उन्होंने कहा कि वह जानते नहीं हैं कि वे
कौन हैं. कांबली ने घटना के बारे में ट्वीट किया, जिसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन से एक अफसर
उनके घर पहुंचा.
बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर
इंस्पेक्टर विनय बाने ने तिवारी की ओर से कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ शिकायत
दर्ज कराए जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद उचित
कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में गैर संज्ञेय अपराध का केस दर्ज कर लिया गया
है.