शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में की 4 बार शादी
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की शादी खूब चर्चा में बनी हुई थी. फिलहाल शो में यही ट्रैक चल रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दोनों ने शादी की हो. नज़र डालते हैं दोनों की शादी पर.
-
1/4कार्तिक और नायरा ने फेरे लिए जब नायरा ने बताया कि उसे ब्रेन ट्यूमर है.
-
2/4अगस्त में अमोल और मानसी से संगीत सेरेमनी के दौरान नयारा ने कल्पना की थी कि कार्तिक उन्हें सिंधूर लगा रहे हैं.
-
3/4पिछले साल नवंबर में नक्श और कीर्ति के साथ जॉइंट हनीमून के दौरान एक ग्रीक शादी में नायरा और कार्तिक ने कहा था ‘आई डू’.
-
4/4कई महीने पहले मार्च में नायरा और कार्तिक ने जोधपुर में शादी की थी.