भगवान गणेश की मूर्ति के सामने जूते पहनने से ट्रोल हुई हिना खान ने अब ऐसे दिया जवाब
हिना ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं. जिसके जरिए हिना ने ये बताने की कोशिश कर रही हैं की क्यों उन्होंने उस वक्त जूते पहन रखे थे और वो गलत नहीं हैं.
टीवी
एक्ट्रेस हिना खान कल ट्रोल के निशाने पर आ गई थी. क्योंकि हिना अपने बॉयफ्रेंड
रॉकी जैसवाल के साथ साथ एक ऐसी तस्वीर में नजर आयी जिसमें उनके पीछे भगवान गणेश की
मूर्ति थी. दोनों मूर्ति के काफी पास खड़े थे और पैरों में जूते पहन रखे थे. इस
तस्वीर को को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हिना और रॉकी पर जमकर निशाना साधा.
लोगों ने इन दोनों को शेमलेस और बदतमीज़ कह डाला.
दरअसल हिना और रॉकी इस नाशिक में एक मिनी वेकेशन के लिए गए हुए है. जिस रिसोर्ट में वो ठहरे हुए थे वहीं कई तस्वीरें रॉकी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसी में से एक तस्वीर में ये दोनों भगवान गणेश की मूर्ति के पास जूते पहने हुए दिखाई दिए. इस तस्वीर को रॉकी ने पोस्ट किया था.
लेकिन अब हिना ने इन सभी ट्रोल्स
को जवाब देने की कोशिश की है. हिना ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो के
जरिए हिना ने ये बताने की कोशिश की है की क्यों उन्होंने उस वक्त जूते पहन रखे थे.
दरअसल भगवान गणेश की मूर्ति लॉबी में मौजूद है. जिसके कारण वहां से आने जाने वाले
हर कोई जूते पहने नजर आ रहे हैं. इसी बात को हिना ने अपने वीडियो को बताने की
कोशिश की है.
.@eyehinakhan gives it back to the trolls who blasted her for wearing shoes in front of Lord Ganesha's idol.#hinakhan #Hinaholics @_hinakhanteam @Hinaholics pic.twitter.com/wW077XCcIH
— SpotboyE (@Spotboye) August 9, 2018
काम की बात करे तो हिना खान जल्दी ही कसौटी जिंदगी की 2 में कोमलिका के किरदार में दिखाई देंगी. पिछले सीजन में इसी रोल को निभाकर उर्वशी ढोलकिया घर-घर में फेमस हो गई थी. ऐसे में देखना होगा हिना इसे कैसे निभाती हैं. ये शो 10 सितंबर से शुरू होगा.