Bigg Boss 12: देवोलीना भट्टाचार्य, नेहा पेंडसे और रिद्धिमा पंडित लगाएंगी सलमान खान के शो में अपने हुस्न का तड़का

इस बार का बिग बॉस का सीजन और भी ज्यादा हॉट एंड बोल्ड होने जा रहा है. क्योंकि इस बार टीवी की 3 हॉट एक्ट्रेस शो में अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं.

4454 Reads |  

Bigg Boss 12: देवोलीना भट्टाचार्य, नेहा पेंडसे और रिद्धिमा पंडित लगाएंगी सलमान खान के शो में अपने हुस्न का तड़का

इस बार बिग बॉस के घर में जोड़ियों का दम दिखाई देगा या नहीं इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. ये तब तक साफ़ नहीं होगा जब तक कलर्स इस पर से खुद पर्दा नहीं उठाता. कयोंकि हमने सुना है कि बिग बॉस में आने वाली जोड़ियों ने काफी पैसे डिमांड किये है

जिसकी वजह से मेकर्स का बजट गड़बड़ाता दिखाई दे रहा हैं. ऐसे में आखिरी तक कई बदलाव शो में देखने को मिल सकते हैं. दरअसल बिग बॉस के पिछले सीजन ने काफी पॉपुलारिटी बटोरी थी. हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की तिकड़ी ने शो के अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया था. ऐसे में मेकर्स उस बेंचमार्क पर भी बने रहना चाहते हैं.


ऐसे अब स्पॉटबॉय को खबर मिली हैं कि देवोलीना भट्टाचार्य, नेहा पेंडसे और रिद्धिमा पंडित इस बार के शो एंट्री करने जा रही हैं. ये तीनों ही एक्ट्रेस शो में ग्लेमर के लेवल काफी उपर तो जरूर ले जायेंगी.


A


वैसे आपको बता दे कि इससे पहले हमने आपको बताया था कि शो में इस बार शालीन भनोट की एंट्री होने जा रही हैं. दरअसल शालीन पर अपनी बीवी दीपा कौर (दलजीत कौर) के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसके बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. बिग बॉस के लिए ऐसे कंटेस्टेंट का आना सोने पर सुहागा जैसा होगा. क्योंकि आम जनता इनके विवाद के बारे में ठीक से नहीं  जानती. सो उनकी एंट्री शो में काफी मसाला देगी.